ट्रेन से महिला का पैर कटा हालत नाजुक

By | November 24, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज फूलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह 8:30 बजे डाउन बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर चढ़ते समय पैर फिसलने से नीचे चले जाने पर कालूपुर बहरिया की चंदा विश्वकर्मा
उम्र 46 वर्ष पत्नी उमाशंकर का एक पैर कट गया जिससे उसका खून तेजी से निकलने लगा सूचना पा कर 108 के पायलट संदीप यादव तथा ईएमटी अशोक पाल मौके पर पहुंचे और सीएचसी फूलपुर से रिफर करवा कर स्वरूप रानी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि इनका इलाज बड़ी अस्पताल में हो सकता है यह सब सुनकर पति उमाशंकर अपनी पत्नी को लेकर अपने क्षेत्रीय अस्पताल बहरिया चला आया और बहरिया के श्रुति हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया जहां पर उनकी हालत अभी तक नाजुक बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार चंदा विश्वकर्मा गठिया रोग से पीड़ित थी और इनकी दवा हेतु इनके पति बनारस लिवाकर जा रहे थे

Category: Uncategorized

Leave a Reply