दोबाइक बम कारतूस मोबाइल व तमंचा के साथ अंतरराजीय 5 लुटेरे गिरफ्तार

By | November 24, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट


प्रयागराज क्राइम ब्रांच एव उतरांव पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब मुखबिर की सूचना पर उत्तराव थानाध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य व एसओजी प्रभारी मनोज सिंह बहुत ही सक्रियता से अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंचकर पांच अंतरराजीय लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंडोर तिराहे से पांचो लुटेरे को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर एक संपूर्ण बाइक तथा यामाहा क्रक्स के अलग-अलग पार्ट दो मोबाइल फोन,दो हजार नगद,एक तमंचा, जिंदा कारतूस व 8 देसी बम भी बरामद किया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार जितेंद्र यादव उर्फ लल्ला पुत्र राजबहादुर यादव निवासी मुगराव थाना हडिया व उनके गैंग के जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र राजेंद्र प्रसाद व रवि पटेल पुत्र बसंत लाल निवासी गण मंडोर थाना उतराव, राजन यादव पुत्र राम जी यादव निवासी महगुपुर थाना उत्तराव व शमशेर राइन पुत्र फतेह उल्ला निवासी बस्ती थाना गोपीगंज भदोही उतराव थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य एसओजी प्रभारी गंगापार मनोज कुमार सिंह इनके साथ उतराव पुलिस ने बहुत ही सक्रियता के साथ पांचो लुटेरों को पकड़कर जेल की हवा खिला दी। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ जिले के कई अन्य थानों में भी मुकदमा पंजीकृत है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply