प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने की कार्रवाई,
जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मोडवाल को किया गया निलंबित,
आबकारी इंस्पेक्टर विजय सिंह और हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार निलंबित,
आबकारी विभाग के अफसरों पर होगी विभागीय कार्रवाई,
शराब के ठेकेदार के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई,
ठेकेदार की संपत्ति जब्त कर मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
फूलपुर के अमिलिया गांव में जहरीली शराब कांड मामला,
प्रयागराज:- जहरीली शराब पीने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को किया गिरफ्तार देशी शराब ठेकेदार संगीता देवी जयसवाल और पति श्याम बाबू जायसवाल के साथ ही सेल्समैन के साथ चार अन्य लोगो को भी पुलिस ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार कर लिया है। नकली शराब के कारोबारियों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने मुकदमों में जमानत निरस्त कराने की भी कार्रवाई होगी साथ ही शराब के धंधे से अर्जित अवैध संपत्ति को भी जब्त करने की बात कही है । जहरीली शराब पीने से गंभीर 16 व्यक्तियों को एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है और लोगो की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुयी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिये मौके पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूदगी में कराया गया। देशी शराब की दुकान को आबकारी विभाग ने सीज कर दिया है ।
प्रयागराज के फूलपुर इलाके में जहरीली शराब पीने से छः लोगों की मौत के मामले में सरकारी अमले पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज़ पीड़ित परिवारों ने जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवारों की महिलाओं ने बीजेपी के भदोही सांसद रमेश बिंद का घेराव किया और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। महिलाओं के तेवर देखकर सांसद रमेश बिंद ज़्यादा देर तक नहीं रुके और पीड़ित परिवारों से मिले बिना ही वापस चले गए। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद रमेश बिंद ने बड़े बड़े दावे किए और बयानवीर बनने के बाद चलते बने।
