महिलाओं से छठ पूजा घर पर ही मनाने की अपील

By | November 20, 2020

मण्डलायुक्त, आइजी एवं जिलाधिकारी संगम क्षेत्र एवं अरैल के घाटों का भ्रमण कर छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा
प्रयागरााज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार, आईजी श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी गुरूवार को अरैल, बलुआ घाट एवं संगम घाटों का भ्रमण कर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव को देखते हुए महिलाओं से छठ पूजा को यथासम्भव घर पर अथवा घर के निकट ही मनाये जाने की अपील की गयी है। भ्रमण के दौरान घाटों पर साफ-सफाई, लाईट, चेंजिंग रूम सहित सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया है। घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने एवं उसके माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने सहित कोविड-19 के अन्य दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निरंतर प्रचार किये जाने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं स्वंय की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस अवसर डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त-श्री रवि रंजन, एसपी सिटी-श्री दिनेश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply