गिरफ्तार सपाईयों की रिहाई पर बरसे फूल-माला पहना कर हुआ स्वागत

By | October 23, 2020

नागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज जेल से २१ दिन बाद रिहा हुए ८ सपाईयों की ज़मानत मंज़ूर हो जाने के उपरान्त आज जेल से बाहर आते ही गिरफ्तार सपाईयों का जगहा जगहा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया वहीं बड़ी संख्या में सपाईयों ने जेल से रिहा कार्यकर्ताओं को फूल माला से लाद कर भव्य स्वागत किया।गिरफ्तार सपा कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला यादव,श्रीमती कमलेश केसरवानी,मोहित पाण्डेय,अमन पाण्डेय,मोहित यादव,हिमांशू मिश्रा,अजय भारतीय,मोनू यादव की ओर से अधिवक्ता व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवी एडवोकेट ने अपना पक्ष रखते हुए ८ सपाईयों को रिहा कराने में न्यायलय में बहस करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले नेताओं का पक्ष रखा।वहीं बाक़ी बचे शिव यादव,सुशील कोटारिया,नेहा यादव,राहुल पटेल की भी रिहाई जल्द होने की बात कही।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की
हाथरस घटना से व्यथित सपाईयों ने गत ३ अकतूबर को भाजपा सांसद के सर्किट हाउस में जश्न मनाने का विरोध करते हुए सर्किट हाउस के गेट पर विरोध जताने पहोँचे सपाईयों से विरोध के दौराना भाजपाईयों से झड़प हो गई थी। सपा कार्यकर्ताओं से भाजपाईयों ने हाँथा पाई के साथ मारपीट करने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्यवाही करते हुए १२ सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।ज़मानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सपाईयों का जहाँ ज़ोरदार स्वागत किया गया वहीं सपा नेताओं ने कहा की हम योगी की ताना शाही से डरने वाले नहीं हम संर्घशवादी है।मोदी ओर योगी सरकार की हर अलोकतांत्रिक हरकतों का विरोध इसी प्रकार दो गुने मनोबल के साथ करते रहेंगे।हमारा नारा यही है । हर ज़ोर ज़ुल्म के टक्कर में संर्घश हमारा नारा है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply