नैनी में भू माफिया पप्पू गंजिया के आलीशान फार्म हाउस पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।

By | October 23, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज सपा नेता और भू माफिया घोषित किये गए पप्पू गंजिया के नैनी इस्तित आलीशान फार्म हाउस पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कि गई नैनी नए पुल के पीछे बने इस फार्म हाउस की कीमत करोड़ो में है । कुछ दिन पहले ही पप्पू गंजिया पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें वो जेल भेजा गया है। पप्पू गंजिया नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है।इसके ऊपर हत्या हत्या के प्रयास ज़मीन कब्जे धमकी रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोप है पिछली सरकार में इसने ज़मीन का कारोबार करके कई लोगो की ज़मीन पर अवैध कब्जा किया था।आज जिस फार्म हाउस पर पीडीए कार्यवाही करेगी उसमे 3 मंजिला निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया । और ज़मीन का कुछ हिस्सा भी सरकारी है।पप्पू गंजिया माहरा परिवार से रंजिश के दौरान हुई गैंग वॉर में चर्चा में आया था।

Category: Uncategorized

Leave a Reply