कासगंज में दिव्या हाँस्पिटल के बाहर प्रसूता के परिजनों ने काटा हंगामा,

By | October 17, 2020

कासगंज से ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट

चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की हालत बिगड़ने का लगाया आरोप,

सीएमओ और पुलिस को तहरीर देकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बिना ओटी की परमीशन के किये जा रहे थे धडल्ले से सीजर

एक सीजर पर तीस हजार से 80 हजार तक वसूले जाने का आया मामला सामने

कासगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र में मामो स्थित निजी दिव्या अस्पताल के बाहर मथुरा बरेली हाइवे पर परिजनों ने हंगामा काटा। आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से परिवार की महिला प्रसव के बाद हालत बिगड़ गई, बच्चा भी मृतावस्था में था। तमाम उपचार के बाद भी स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ है। मामले में सीएमओ और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
दिव्या अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रही अमांपुर के महदवा गांव की निवासी प्रेमवती पत्नी हरिश्चंद्र ने बताया कि गत 23 सितंबर को उसने अपनी पुत्रवधू लौंगश्री पत्नी परसादी लाल को प्रसव के लिए मामों स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां चिकित्सकों ने बड़े आपरेशन से प्रसव कराया। लापरवाही के चलते शिशु जन्म के समय मृतावस्था में था। महिला के इलाज में भी लापरवाही बरती, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे रेफर किए जाने के बाद परिजन कई अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि वह लौंगश्री को गंभीर हालत में बुधवार को पुन: अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने फटकार कर भगा दिया। इससे परिजनों में खासा आक्रोश है। मामले में सीएमओ डा. प्रतिमा श्रीवास्तव और पुलिस से रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की मांग की गई है।

आपको बता दें कि दिव्या हाँस्पिटल कासगंज की बात करें तो इस हाँस्पिटल की सीएमओ द्वारा किसी भी प्रकार के आँपरेशन करने की इजाजत नहीं थी, जबकि लगातार प्रसुताओं के सीजर किये जा रहे थे। महदवा गांव के अलावा नूरपुर की महिला का भी तीन दिन पूर्व सीजर हुआ था। जिसमें बच्चे की मौत हो गई और जच्चा की अभी भी हालत खराब है।तीसरी सीजर की महिला के कलेक्शन आनी की शिकायत है। तीनो मरीजो ने सीएमओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

चर्चाएं हैं कि दिव्या हाँस्पिटल मालिक प्रति आशा बहु को एक सीजर पर तीन से चार हजार देता है।यही कारण है कि प्रसुताओ को सरकारी अस्पताल न ले जाकर सीधे दिव्या अस्पताल में भर्ती करा कर जिंंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जब इस मामले में सीएमओ डा. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कैमरा के सामने न बोलते हुए कहाकि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।जांच डिप्टी सीएमओ अभिनाश कुमार को सौपी गई है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply