राजरानी प्रोडक्शन ने लांच किया वीडियो सांग “हम क्या करे”

By | January 13, 2022

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर, एक दिलचस्प, चंचल लव स्टोरी पर आधारित वीडियो अल्बम गाना आज एक स्थानीय होटल के डी पैलेस में राजरानी प्रोडक्शन ने लांच किया जिसमें फ़िल्म जगत के कई कलाकार व कानपुर के कई मशहूर सिंगर ने शिरकत कर के कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।
हम क्या करें अल्बम में कॉलेज के प्यार को बहुत ही खूबसूरत अन्दाज़ में निर्देशक राज गौरव ने फिल्माया है।
इस एल्बम में विशेष ध्यान ये दिया है कि कानपुर में जो कलाकार है उनको एक बड़ा प्लेटफार्म दिया गया है।
जितने भी कलाकार है सभी कानपुर के ही है।
इस एल्बम में अपनी प्रतिभाशाली एक्टिंग से अभिनेता साहिल आहूजा व अभिनेत्री अदवित्या ने सबका मन मोह लिया। सिद्धान्त वर्मा व दीपिका शुक्ला ने अपनी सुरीली आवाज़ से मधुर अंदाज़ में गीत गाया,कई तरह के डांस स्टाइल से बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर जीतू सिंह ने कोरियोग्राफ किया तथा मधुर संगीत म्यूजिक मई पैशन के अभिनव,प्रतीक,नितिन ने लगन से संगीत दिया है इस अल्बम के प्रोड्यूसर नूरी शौकत व आभा रानी ने संयुक्त रूप से बताया कि ये गाना हर वर्ग को बहुत पसन्द आएगा और आप सभी पूरे परिवार के साथ गाने को देख,सुन सकते हैं। गीत,संगीत,कथा व बेमिसाल निर्देशन राज गौरव ने पूरी लगन से किया है। निर्देशक राजगौरव ने कहा ये उनका दूसरा अल्बम सॉन्ग है पहले अल्बम को कानपुर व पूरे देश मे बहुत पसन्द किया जा रहा है यूट्यूब पे अब तक 75000 से ज़्यादा लोंगो ने देखा है और अभी भी लगातार लोग देख रहे है। मेरा दूसरा अल्बम सॉन्ग हम क्या करें भी आपार सफ़ल होगा।
एंकर प्रतीक त्रिवेदी ने अपने अनोखे अन्दाज़ सभी को मंत्र मुग्ध कर के कार्यक्रम सफ़ल बनाया।
कानपुर के कई बड़े गायक जैसे महबूब इंटरनेशनल, सुबोध आर्या, मोo शारिक, शिवि शुक्ला, अर्चना,सिद्धान्त, दीपिका,धर्मेंद्र ने अपनी मधुर अवाज़ में गीत गाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राज गौरव,आभा रानी,नूरी शौकत, जीतू सिंह अख़लाक़ अहमद, अभिनेता साहिल आहूजा अभिनेत्री अदवित्या वर्मा,टीटू सलूजा एवम राजरानी प्रोडक्शन की पूरी टीम मौजूद थी।

Leave a Reply