प्रयाग राज की पुलिस हुई सक्रिय

By | October 10, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन में महिला छेड़छाड़ संबंधित अपराधों के सम्बंध में अंकुश लगाने हेतु शहर क्षेत्र गंगापार/यमुनापार के समस्त एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी/कर्मियों के साथ गोष्ठी की गयी एवं अपराध की रोकथाम हेतु समस्त को आवश्यक निर्देश दिए गए |

इस दौरान आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि पार्को/ शॉपिंग मालों, हॉस्पिटलों एवं भीड़भाड़ युक्त स्थानों पर पुलिस द्वारा सुबह-शाम निरन्तर सादे कपड़ों/वर्दी में बॉडीवार्न कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी एवं छेड़खानी करते हुए पाए जाने वाले अभ्यस्त मनचलों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी |

इसी क्रम में यदि नाबालिक लड़को द्वारा इस तरह के अपराध किये जा रहे है तो इसके सम्बन्ध में उनके माता-पिता एवं परिजनों को बुलाकर उनको समझाया बुझाया जाएगा |

महिला सुरक्षा हेतु ततपर 1090 , डायल112, समस्त अधिकारियों/समस्त थानों का नम्बर तथा 39 थानों पर 39 टीमों को सक्रिय किया गया है , जिससे महिला सम्बन्धी अपराधों पर नियंत्रण स्थापित हो सके एवं महिलाएं भयमुक्त होकर यह महसूस करे कि पुलिस उनकी मदद हेतु सदैव साथ है |

आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा महिला सुरक्षा के सम्बंध में यह भी बताया गया कि महिला सुरक्षा हेतु शक्ति वाहनों को लांच किया जाएगा, जिसमे शहरी क्षेत्रों में 4 सदस्यों की टीम गठित कर, जिसमे 01 उपनिरीक्षक, 01 हेड कांस्टेबल, 02 महिला कांस्टेबल को क्षेत्र में सक्रिय किया जाएगा , जिससे महिला सम्बन्धी छेड़छाड़ अपराधों में त्वरित/प्रभावी रोकथाम लगाई जा सके |

ततपश्चात आईजी रेंज प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा बताया गया कि स्मार्ट सिटी के तहत जनपद प्रयागराज में डायल112 के समस्त वाहनों में कैमरे लगाए जायेगे, जिससे सौ मीटर के दायरे में असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे अपराधों एवं शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में घटनाओं को रिकार्ड किया जा सके, ताकि पुलिस द्वारा और अधिक दक्षता के साथ कार्यवाही की जा सके |

इसके साथ ही बज्र वाहनों/प्रिजन वाहनों में भी रिकार्डिग कैमरे लगाये जायेगे, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली में और अधिक दक्षता/ पारदर्शिता बनी रहे |
इस अवसर पर DIG/SSP , एसपी सिटी प्रयागराज, एसपी यातायात प्रयागराज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

Category: Uncategorized

Leave a Reply