पानी और बिजली को लेकर त्राहि त्राहि व्यापारी उतरे सड़क पर

By | October 7, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व घर बिजली पावर हाउस जमुना बैंक रोड कीट गंज में व्यापारियों प्रदर्शन किया है
विजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी और जनता बिजली विभाग का हड़ताल से चारों ओर पानी बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है
उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी करण के विरोध में चल रहे आंदोलन को उत्तर प्रदेश सरकार ने हल्के में लिया है
उसका भुक्तभोगी जनता और व्यापारियों को होना पड़ रहा है 12 घंटे के अंदर बिजली और पानी सप्लाई चालू नहीं हुई
तो व्यापारी सड़क उतर कर आंदोलन करेंगे सरकार के खिलाफ

प्रदर्शन में
बृजेश निषाद मनीष गुप्ता भारतीय अमरदास शर्मा सुरेश भारतीय अमरनाथ शर्मा दीपक केसरवानी राजेश निषाद कमलेश शर्मा राजकुमार रमेश चंद केसरी प्रकाश कौशल आदि ने अपना आक्रोश व्यक्त किया

Category: Uncategorized

Leave a Reply