प्रयागराज से जफरुल हसन की रिपोर्ट
आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने पर घूरपुर थाने के पूर्व एसओ अरविंद कुमार त्रिवेदी पर भ्रष्टाचार अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मामले की जांच करने वाले भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने की है। एसएसपी के पूर्व स्टेनो की ऑडियो क्लिप वारयल होने के बाद विजलेंस जांच का आदेश हुआ था । लम्बी जांच के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है और अब देखना है कि पूर्व स्टेनो के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है । विवादों में रहा है एसएसपी का स्टेनो ।आईजी के0 पी0 सिंह ने पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के स्टेनो को भी सस्पेंड कर दिया है और जाच के आदेश हुआ था जिसकी जांच चल रही है ।
