चोरों ने कपडा फेरी वाले के घर पर बोला धावा, लाखो का सामान पार

By | September 29, 2020

कासगज यूपी

Bureau chief– अशोक शर्मा

जगार होने पर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

कासगंज जिलाअस्पताल से किया गया अलीगढ रेफर

कासगंज।चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया। चोर घर में रखे लाखो रूपये के जेवरात, नकदी के अलावा फेरी करने को लाये गए कपडे लेकर फरार हो गए।साथ ही जाते वक्त जगार होने पर ग्रहस्वामी की पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसे जिलाअस्पताल से अलीगढ रेफर किया गया है।
घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव की है।बताया जा रहा है मंगलवार की रात्रि एक बजे के तकरीबन तीन चोर इन्द्रपाल के घर में उस वक्त घुस गये, जब इन्द्रपाल और भाई वीरपाल खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे। इसी बीच तीन असलाह धारी चोर घर में घुस आए और उन्होंने अलमारी में रखे दो लाख के जेवर, 40 हजार की नकदी के अलावा गांव गंाव फेरी लगाकर बैचेने को लगाये गए कपडो के धान भी लेकर फरार हो गए। इसी बीच इन्द्रपाल की मां मौहर कली द्वारा जगार और पहचान किये जाने पर एक चोर ने मौहरकली को गाली मार दी। मौहरकली को गंभीर हालत में कासगंज जिलाअस्पताल में लाया गया। चिकित्सको ने महिला की अतिगंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ मेडिकल काॅलेज को भेजा गया है।महिला के परिजनों की माने तो घर में तीन चोर आये थे। जिन्हें पहचान लिया है।पहचान किये जाने के बाद उन्होंने मौहरकली को गोली मार दी।सूचना पर पहुंचे सीओ सदर आरके तिवारी ने घटना स्थल का मौका मुआइना किया और जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा करने की बात कहीं।
वाइट-इन्द्रपाल घायल महिला का वेटा।

Category: Uncategorized

Leave a Reply