जमकर नारेबाजी करते क्षेत्रीय लोग

By | September 29, 2020

दया शंकर पाण्डेय प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के प्रतापगढ़ आगमन पर मान्धाता में पहली बार लगा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे और लगाए गए स्थानीय थाने के इंसपेक्टर की पूरी गलती जानकारी होते हुए भी तुरंत न आना वहाँ पर भीड़ होने की स्पष्ट जानकारी थी*
पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे!
कोतवाली मान्धाता में तैनात एस आई शहंशाह खान लड़के की किए पिटाई, ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
जनपद प्रतापगढ़ में आये दिन पुलिस विभाग के कर्मचारी आम जनमानस से कर रहे बत्तमीजी।

यदि ऐसा ही करेंगें पुलिस विभाग के कर्मचारी बर्ताव तो कैसे करेंगें आमजनमानस न्याय की उम्मीद!
इंस्पेक्टर मान्धाता के पहुंचने पर भीड़ हुई गायब!
आखिर कैसे होगा नवागत एस पी साहब का सपना?

प्राप्त जानकारी के अनुसार मान्धाता बाजार में बाइक चेकिंग कर रहे थे एस आई शहनशाह इंस्पेक्टर मान्धाता ने बताया कि मेरी जानकारी में ऐसा नही है , सूचना मिलने पर आया यहां भीड़भाड़ और प्रदर्शन कर रहे लोग गायब थे

Category: Uncategorized

Leave a Reply