शिव महापुराण कथा 9 दिन तक चलेगी

By | September 29, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज सहसो ग्राम सभा तार्डी में चार धाम 24 अवतार में शिव महापुराण कथा नौ दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है इसका समापन आज दिनांक 29 सितंबर दिन मंगलवार शाम 7:00 बजे समापन का कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में कथावाचक स्वामी सुदर्शनाचार्य जी श्याम जी महाराज ने अपने मधुर वचनों से श्रोताओं का मन मोह लिया उनके द्वारा कथा से ग्रामसभा वासी भक्ति में ओतप्रोत दिख रहे थे काफी बड़ी संख्या में लोग भोजन वितरण करते हुए कथा का श्रवण कर रहे हैं इस कार्यक्रम में महेंद्र तिवारी सुरेंद्र देव तिवारी राकेश तिवारी प्रधानाचार्य पवन कुमार शुक्ल सोनू सिंह विपिन ब्रह्म आत्मर्स राजीव मोहन मिश्रा केदार मिश्रा शिवकुमार श्यामू शुक्ला संजय तिवारी राम मनी शुक्ला

Category: Uncategorized

Leave a Reply