बस्ती में गरीबों के लिए कपड़ा कलेक्शन

By | September 19, 2020

बस्ती से स्टेट हेड दीपक कुमार की रिपोर्ट

साथी हाथ बढ़ाना कुछ समाजसेवियों ने मिलकर इस कलेक्शन सेंटर की स्थापना किया और पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा जी ने इसका उद्घाटन किया ।
बस्ती कंपनी बाग चौराहे पर गरीबों के लिए कपड़ा कलेक्शन के लिए एक जगह बनाई गई जिसमें कोई भी अपने कपड़े को दान कर सकता था और कोई भी गरीब आदमी इन कपड़ों को ले जा सकता था लेकिन काफी कपड़े लगभग कोरोना काल से वैसे ही पड़े हैं जिसको कोई पूछ नहीं रहा है कुछ टैम्पो वाले गाड़ी पोछने के नियत से जरूर ले गए ।
क्या माना जाए जनपद बस्ती मेंअच्छे दिन चल रहे है।
अगर ऐसा है तो सैल्यूट

Category: Uncategorized

Leave a Reply