हैवान बने पिता ने दो बेटे और पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला,छोटे बेटे की मौत

By | September 19, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज कोरांव के बड़ोखर गांव में गुरुवार रात पुष्पराज ने अपनी पत्नी व दो मासूम बेटों पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया हमले में 7 वर्षीय बेटे राजू की मौत हो गई !
घरवालों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात में घर में झगड़ा हुआ था ! झगड़े में पुष्पराज ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी सुनीता देवी 36 वर्ष बेटे रतन सिंह 10 वर्ष और छोटे बेटे राज सिंह 7 वर्ष पर हमला कर दिया! कुल्हाड़ी के हमले से तीनों बुरी तरह से लहूलुहान हो गए ! गांव वाले उन्हें बचाने के लिए दौड़े तब तक पुष्पराज ने कुल्हाड़ी से अपने ऊपर भी वार कर लिया सुनीता व उनके दोनों बेटों को लहूलुहान देख कर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुष्पराज भाग निकला!पुलिस तीनों घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची जहां गंभीर हालत में घायल राज की मौत हो गई वही सुनीता और रतन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी ! सूचना पाकर मौके पर इंस्पेक्टर कोरांव के अलावा सीओ तथा अन्य अधिकारी भी पहुंच गए इंस्पेक्टर कोरांव ने बताया कि पुष्पराज के घर में पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था इसी दरमियान आज भी घर में जमकर झगड़ा हुआ था जो आज इस घटना को अंजाम दे दिया! आरोपी की तलाश में टीमें दबिश दे रही है!

Category: Uncategorized

Leave a Reply