प्रतापगढ़ में रोड एक्सीडेंट में पुलिस कांस्टेबल की मौत

By | September 16, 2020

दया शंकर पांडेय प्रतापगढ़

ब्रेकिंग प्रतापगढ़-:
प्रतापगढ़ जिले के थाना नवाबगंज हरदेव नगर में रोड एक्सीडेंट में पुलिस कांस्टेबल आरक्षीअतुल कुमार PNO नंबर 192612223 की मौके पर मौत फिरोजाबाद के रहने वाले थे साथीसिपाही राम औतार यादव का PNO नम्बर 182612536 की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। रामऔतार मऊ जिले के रहने वाले हैं दोनों कांस्टेबल प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाने में तैनात थे ऊँचाहार में भर्ती कराया गया है दोनों* नवाबगंज थाने में ही पोस्ट थे आज 16,9 2020कोसुबह 10 बजे की घटना है तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर वाहन को बचाने में गई 1 जाबाज सिपाही की जानअपर पुलिस अधीक्षक पसिचमी,क्षेत्राधिकारी कुंडा व प्रभारी निरीक्षक नबाबगंज पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थेट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है*

Category: Uncategorized

Leave a Reply