क्षेत्र में जुआ सट्टा हुआ तो नपेंगे थानेदार। अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाना प्राथमिकता-मनोज सोनकर।

By | September 15, 2020

कासगंज से ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट

नवागत पुलिस कप्तान ने सभाली जिले की कमान

कासगंज जनपद में जुआ सट्टा पर पूरी तरह अंकुश लगेगा,जिसके लिए अलग से टीम गठित होगी,अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी,उक्त बात नवागत पुलिस कप्तान मनोज सोनकर ने कही सदर कोतवाली में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहाँ हर पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।

अवैध शराब, जुआ सट्टे , गंगा की खादर में सचालित शस्त्र फैक्टी चलाने वालों को बख्शा नही जाएगा,ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी,अगर कहि भी किसी क्षेत्र में जुआ सट्टा होता है तो इसकी जबाब देहि सीधी थाना प्रभारी की होगी।हत्याकांड में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए,मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले सरल स्वभाव के एसपी मनोज सोनकर ने कहा कि हर पीड़ित को थाने से ही न्याय मिले, जनपद में ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए वह व्यापारियों के साथ मीटिंग करेंगे,ताकि समस्या का समाधान हो सके, अपराधियों को चिहिंत कर पुलिस निगरानी में रहेंगे और गतविधियों पर नजर रखी जायेगी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply