कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पी पी किट घोटाले को लेकर जीपीओ पर किया प्रदर्शन

By | September 12, 2020

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

फोटोग्राफ – मुख्य छायाकार पंकज जोशी

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर जीपीओ पार्क के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोरोना किट पहनकर उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए चिकित्सीय उपकरण , पी पी किट, पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर की खरीद में हुए बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें एस आई टी पर भरोसा नहीं है।
जिस तरह कोरोना काल में कई जिलों में कोरोना किट बड़ा घोटाला हुआ है। इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।
मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जीपीओ पर ही रोक लिया । जो विधान भवन की तरफ बढ़ रहे थे। जिसमें कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच तीखी झड़प हुई।मौके पर मौजूद एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा, एसीपी राघवेंद्र कुमार मिश्रा और हजरतगंज इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोक कर गिरफ्तार कर लिया ।
इस प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी कांग्रेस नेता शहजाद आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply