एक्सीडेंट हरदोई में ट्रक और डंपर

By | September 10, 2020

हरदोई में ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर होने से लगी आग

देखते ही देखते ट्रक और डंपर दोनों बने आग का गोला

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई।कानपुर हरदोई रोड पर बिलग्राम क्षेत्र के रोशनपुर पेट्रोल पम्प के पास सुबह दो ट्रकों के आपस में टकराने से आग लग गयी टकराए दोनों वाहन जलकर ख़ाक हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कटरा बिल्हौर के पास बिलग्राम क्षेत्र के रोशनपुर में सड़क पर जाम लगा हुआ था तभी माधौगंज मंडी से सुबह करीब 4 बजे ट्रक में धान लादकर बरेली जा रहा था। सामने से गिट्टी से लदा डम्पर जो बिलग्राम से मल्लावां की ओर जा रहा था। तभी दोनों ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। इन ट्रकों की टक्कर से आग लग गयी देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। वहीं इकट्ठे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग का विकराल रूप देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई लेकिन ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालकों को जलती आग से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम आग को बुझाने की करने की पूरी कोशिश की। तब तक ट्रक बुरी तरीके से जल चुका था। घायल अवस्था में ट्रक में मौजूद लोगों को आनन फानन में सीएचसी बिलग्राम लाया गया। जहाँ हालत गंभीर होने पर हरदोई जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply