ब्यूरो रिपोट समाचार भारती- मुंबई: सोनाली बेंद्रे आजकल कैंसर से अपनी जंग जीतने में लगी हुई हैं और उनकी इस जंग में उनके फैन्स, दोस्त और उनका परिवार सोनाली का पूरा साथ दे रहा है। सभी जानते हैं कि सोनाली न्यू यॉर्क में इलाज करवा रही हैं और इस दौरान उन्होंने अपने आपको अंदर से बहुत ही स्ट्रांग बनाए रखा है। मगर,फिर भी बहुत सी चीज़ें हैं जो वो बहुत मिस कर रही हैं।
पहले सोनाली हर साल पूरे परिवार के साथ अपने घर में गणेश उत्सव मनाती थीं। गणेश की स्थापना और उनकी पूजा, विसर्जन सबकुछ वो बड़ी ही श्रद्धा से किया करती थीं। लेकिन, इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि सोनाली के बिना उनके परिवार ने गणेश चतुर्थी मनाई है। सोनाली इस उत्सव को अपने दिल के बेहद करीब मानती हैं और इस साल वो ये सेलिब्रेशन बहुत मिस कर रही हैं।
सोनाली ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां उनके पति गोल्डी बहल और उनके बेटे रणवीर गणेश जी की आरती कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा कि गणेश चतुर्थी हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। इस साल मैं अपने घर में हो रहे इस सेलिब्रेशन को बहुत मिस कर रही हूं, पर मुझे पता है कि बाप्पा की ब्लेस्सिंग मेरे साथ है। इसी के साथ सोनाली ने अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी।
सोनाली इस समय इतनी गंभीर बीमारी से बहुत ही स्ट्रांग बनकर लड़ रही हैं और इससे जुड़े हर प्रोसेस को पॉजिटिव एनर्जी के साथ अपना रही हैं। सोनाली के परिवार के अलावा उनकी दोस्त सुजैन ख़ान और गायत्री ओबेरॉय उनका मोरल सपोर्ट बनी हुई हैं। सोनाली ने इस बीमारी के बारे में सभी को सोशल मीडिया के ज़रिये ही बताया था और इसी के ज़रिये अपने इलाज से जुड़े हर प्रोसेस की अपडेट्स भी वो खुद देती रहती हैं। सोनाली ने अपने बोल्ड लुक को भी बड़ी समझदारी और फनी तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
इसी के बाद उन्होंने विग पहनना शुरू कर दिया था, जिसकी खबर भी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के ज़रिये दी थी और यह भी कहा था कि वो अपने हर रूप को पसंद कर रही हैं। उनका मूड होगा तब वो विग पहनेंगी और जब मूड नहीं होगा तब नहीं। इतनी समझदारी से सोनाली सब कुछ हैंडल कर रही हैं, यह सब यही दर्शाता है की वे जीवन के प्रति कितनी सकारात्मक उर्जा से भरी हुई सशक्त महिला हैं।
