एस आई एस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर कंल्यानपुर में निरीक्षण को जिलाप्रशासन पहुचा
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर नगर
जिला प्रशासन मुस्तैदी से कर रहा कोविड़ सेंटरों का निरीक्षण
कोविड़ सेंटर पर निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन पहुचा
कोविड़ सेंटर एस आई एस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पर डीएम व सीएमओ और कमिश्नर निरीक्षण को पहुचे
कानपुर के कंल्यानपुर में कोविड़ सेंटर एस आई एस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर का आज जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें हर तरह की व्यवस्थाओं को देखते हुए संक्रमित मरीजों के आने व जाने की व्यवस्था का सही प्रबंध अस्पताल प्रबंधन द्वारा व मैनेजमेंट का सटीक तरीका अपनाते हुए यह कोविड़ सेंटर पर जिलाधिकारी, मुख्य चिकिसाधिकारी व कमिश्नर और एस डी एम द्वारा निरीक्षण में इस सेंटर पर संक्रमित मरीजों को एक अच्छे मैनेजमेंट के साथ डॉ आदित्य कुमार त्रिपाठी व डायरेक्टर हरिनन्दन सिंह द्वारा तीन शिफ्ट में डॉक्टर व डियूटी डॉक्टरों का पैनल बनाकर टीम वाईज मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रहा है, कि जिससे संक्रमित मरीज़ को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और सही हो जाने पर फूल व बुके देकर घर भेजा जा रहा है। यही हमारी पहली प्राथमिकता इस कोरोना काल मे है।
