बार खोलने के बाद शौकीनों के मुंह पर आई हंसी

By | September 3, 2020

समाचार संपादक मीनाक्षी वर्मा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शराब के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी। 24 मार्च के बाद यूपी के सभी जिलों में आज से बार खुल गए हैं। अनलॉक-4 की गाइडलाइन के हिसाब से ये दुकानें तय समय से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि सभी जिला आबकारी अधिकारियों व संयुक्त आबकारी आयुक्तों को इस बाबत मौखिक निर्देश दे दिए गए हैं। अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार बार खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसलिए यूपी आबकारी विभाग भी गाइडलाइन का अनुपालन करेगा। पर कंटोनमेंट जोन में बार दुकानें 30 सितंबर तक बन्द रहेंगी। अगली गाइडलाइन में जो निर्णय आएगा उसी अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Category: Uncategorized

Leave a Reply