धार्मिक आयोजनों पर लगी रोक ,कानपुर में दिखा असर

By | August 21, 2020

वैश्विक महामारी के चलते धार्मिक आयोजनों पर लगी रोक

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आज सीओ अजय कुमार और एसडीएम मीनू राणा और रावतपुर चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा अपनी पूरी टीम समेत रावतपुर चौकी क्षेत्र में स्थित सभी मस्जिद के ईमाम और मंदिर के पुजारियों से मिले। और सभी से किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों ताजिया न रखने और गणेश मूर्ति स्थापित न करने के लिए हिन्दू मुस्लिम सहित दोनों संप्रदाय के लोगों से अपील की। और कहा ताजिया न रखें और गणेश की मूर्ति स्थापित न करें। सभी लोग जो भी धार्मिक कार्य करें अपने अपने घरों में करें। अगर ताजिया रखे जाएंगे तो उठाये भी जाएंगे और भगवान् गणेश की प्रतिमा रखी जायेगी तो विसर्जित भी की जायेगी। इन सभी धार्मिक आयोजनों में भारी भरकम भीड़ इकठ्ठा हो जाती है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना अधिक है। इस महामारी से बचाव के लिए प्रशासन ने किसी भी तरह के जुलुस और आयोजन के न करने की जनता से गुजारिश की। और शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने धार्मिक उत्सव मनाने की अपील भी की।

Category: Uncategorized

Leave a Reply