स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: भोपाल लगातार दूसरी बार कैपिटल नंबर 1, CM शिवराज ने दी बधाई

By | August 20, 2020

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भोपाल लगातार दूसरे साल भी राजधानी नंबर वन बनने में कामयाब रहा. इस अवॉर्ड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राजधानी की जनता, महापौर, सांसद, विधायक और नगर निगम की टीम को बधाई दी है. राजधानी की कैटेगरी में पहले नंबर पर आने के साथ इंडिविजुअल शहरों की कैटेगरी में भी भोपाल ने इस बार 10 स्थानों की छलांग लगाई है। अब भोपाल 7वें पायदान पर पहुंच गया। पिछली बार शहरों की श्रेणी में भोेपाल की रैंकिंग 17 वीं थी।    

आपको बता दें कि भोपाल को पिछले साल भी स्वच्छतम राजधानी का दर्जा मिला था. लेकिन तब भोपाल शहर की स्वच्छता रैंकिंग 17वीं थी. इस साल लोगों के प्रयास, सांसद, विधायक और नगर निगम की टीम के कार्यों की वजह से 10 स्थानों की जम्प लगाकर 7वां स्थान मिला है.

प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर को इस बार भी नंबर-1 का अवॉर्ड मिला है. इंदौर 2017 से लेकर अबतक लगातार 4 वर्षों से सफाई के मामले में नंबर-1 शहर रहा है. 

Category: Uncategorized

Leave a Reply