हरदोई में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

By | August 18, 2020

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई/माधौगंज थाना क्षेत्र के गौरा में बीती रात एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है इस प्रेमी जोड़े का प्रेम प्रसंग सालों से चल रहा था। दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की कसमें खायी थी। आखिरकार जब दोनों एक दूसरे के नहीं हो पाए तो एक साथ मरने का फैसला कर बीती देर रात गाँव के किनारे बाग में पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी पर झूल गए। दोनों को झूलते देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। ऐसा भयावह नज़ारा तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी गयी।
वहीं सूचना पाकर माधोगंज पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माधोगंज थाना प्रभारी ने बताया अभी तक आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।
वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर साक्ष्य तलासने में जुटी हुई है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply