प्रो. रवि शंकर ने अवध विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया

By | August 2, 2020

अयोध्या। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के भू-भौतिकी विज्ञान के प्रो. रवि शंकर सिंह ने शुक्रवार देर शाम डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 17वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विश्वविद्यालय के निर्वतमान कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने नवागत कुलपति प्रो. सिंह को कार्यभार ग्रहण कराया। प्रो. सिंह के विश्वविद्यालय आगमन पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेटकर उनका जोरदार स्वागत किया।

प्रो. सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों की अवधि के लिए की गई है।इसके अलावा राज्यपाल ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने के दृष्टिगत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। कुलपति प्रो. राजाराम यादव का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इससे पहले प्रो. यादव को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।

Category: Uncategorized

Leave a Reply