ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ- बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जम के हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा की आज सपा बवाल कर रही है देवरिया मामले पर, सपा ये भूल रही है कि सेलटर को मान्यता भी सपा सरकार ने दी और लागतार उसे अनुदान भी दे रही थी, उनको अपने कार्यकाल को पहले देखना चाहिए। योगी ने कहा हमने पूरे मामले के जाच के आदेश भी दिए और कार्यवाही भी हुई है। मुख्यमंत्री ने शख्त तेवर में कहा की विपक्ष अपने नाकारापन को छुपाने के लिए विधानसभा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय, ध्यान भटकाने का काम कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, देवरिया मामले में सिर्फ वे सरकारे दोषी है, जिन्होंने इनको मान्यता दी है। इसके बाद उन्होंने कहा अटल जी के नाम से संस्थान एक नया ग्रीन फील्ड के नाम से एयरपोर्ट के लिए भी हम काम कर रहे है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की उत्तर प्रदेश पहला प्रदेश होगा जिसने किसानों के लिए काम किया है। सीएम ने कहा पहले लोग पर्व मनाने में डरते थे कि कहा दंगा हो जाये हमने उसे रोकने का काम किया है। मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हु की हम विकास के काम को नही रुकेंगे, उन्होंने कहा कानून व्यवस्था के बारे में सपा और कांग्रेस हमे समझायेगा यह हास्यादपद है। नेशनल क्राइम ब्यूरो का साफ कहना है की कानून व्यस्था आकड़ो से नही जानता के बीच से पता चलता है।