भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओंं ने उनका पुण्य स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है ‘आधुनिक भारत के निर्माता, पंचायती राज एवं सूचना क्रांति के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की 29वीं पुण्य तिथि पर उन्हें शत शत नमन।’
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।
