Lucknow COVID-19 Update: लखनऊ में संपूर्ण लॉक डाउन का पालन कराने के लिए बरती गई सख्ती, कर्फ्यू जैसे हालात

By | April 10, 2020

लखनऊ। (समाचार भारती के लिए मनीष गुप्ता की रिपोर्ट)। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर एहतियातन, जहां एक तरफ 15 जिलों के तमाम हॉटस्पॉट्स को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं, तो वही लखनऊ में भी 11 हॉटस्पॉट्स को सील कर सैनिटाइजिंग की व्यवस्था जोर शोर से की जा रही है lलोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और इलाज की पूरी व्यवस्था पर चाक-चौबंद नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही हैl खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन इलाकों का दौरा कर आला अधिकारियों से संपर्क में बने हुए हैंl इस बीच गुरुवार रात से एक नए आदेश के पालन के तहत सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपूर्ण लखनऊ में एक तरह से कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है l

जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के पास बनाए गए हैंl कम्युनिटी किचन से जुड़े सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पास के साथ ही अपने गंतव्य पर जा सकते हैंl दोपहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और सड़क पर टहल रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही हैl सभी आवश्यक वस्तुएं सरकार द्वारा घर घर पहुंचा जाने की योजना बनाई गई हैl ऐसे में जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रही एनजीओ और नगर निगम कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को इस कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है, साथ ही मीडिया कर्मियों को अधिकृत परिचय पत्र के साथ निकलने की छूट तो दी गई है, लेकिन हॉटस्पॉट पर कवरेज की मनाही की गई है l

आम जनमानस से लगातार अपील की जा रही है कि वह मास्क लगाकर घर से निकले और मास्क ना होने पर घर पर बने रुमाल का मास्क या अंगोछा पहनकर निकलने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है और कर्फ्यू के दौरान यानी सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बगैर अपरिहार्य कारणों के घरों से निकले जाने पर ऐपडमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगीl लॉकडाउन के दौरान सख्ती से पालन कराने के लिए जगह जगह पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ब्रीकेटिंग की व्यवस्था की है और लोगों से लगातार पूछताछ कर ही उन्हें जाने दिया जा रहा है lपेट्रोल पंप से लेकर सभी जरूरी सुविधाओं को 9:30 बजे सुबह से लेकर शाम 6:00 बजे तक बंद रखा जाएगा l

इस दौरान अगर किसी को जरूरत पड़ती है तो वह 112 पर डायल कर मदद ले सकता हैl इस बीच चिन्हित हॉटस्पॉट में लोगों को ढूंढ कर निकाला जा रहा है, ताकि संक्रमित की संख्या ना बढ़े और लॉक डाउन का अक्षरशा पालन किया जा सकेl

समाचार भारती के लिए लखनऊ से मनीष गुप्ता की रिपोर्ट

Category: Uncategorized

Leave a Reply