प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारतीय अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल मज़बूत, जल्द आर्थिक ग्रोथ में तेजी आएगी

By | January 9, 2020

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2020 से पहले बृहस्पतिवार को यहां अर्थशास्त्रियों , विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और सफल युवा उद्यमियों के साथ विचार विमर्श किया और भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मिलकर प्रयास करने को कहा.  पीएम ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के फंडामेंटल मज़बूत है. देश जल्द आर्थिक ग्रोथ की पटरी पर लौटेगा. विशेषज्ञों के सुझावों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नीति निर्माताओं और विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल बढ़ाने का प्रयास करेंगे. ये बैठक ढाई घंटे तक चली.

वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट से पहले आयोजित इस बैठक के दौरान विशेषज्ञों ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कई सुझाव दिए. चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर के गिरकर पिछले 11 साल के निम्नस्तर पांच प्रतिशत रह जाने का अनुमान है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है , ” प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का विचार अचानक से नहीं आया है. यह देश की ताकत की गहरी समझ पर आधारित है.

Category: Uncategorized

Leave a Reply