92 साल की लता मंगेशकर का ब्रिच कैंडी अस्पताल में हुआ निधन

By | February 6, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

भारत रत्न संगीत की दुनिया का सितारा लता मंगेशकर का निधन  हो गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वो पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी. कुछ दिन पहले उनकी तबियत में सुधार हुआ था.

पिछले कई दिनों से कोरोना और निमोनिया होने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में थीं. 92 साल की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को शनिवार को दोबारा उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक मल्टी ऑर्गन फेलियर के चलते उनका निधन हो गया. डॉक्टर प्रतीक समदानी की देखरेख में लता मंगेशकर का इलाज किया जा रहा था.

पिछले महीने लता मंगेशकर को कोरोना हो गया था. हालांकि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे. लेकिन बाद में हालत बिगड़ने लगी. इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.