राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट :
लखनऊ दुग्ध संघ की नवीन आधुनिक दुग्ध शाला चक गजरिया सुल्तानपुर रोड में दुग्ध संघ का 85 वा स्थापना दिवस मनाया गया, जिस के मुख्य अतिथि श्री कुणाल सिल्कू आईएएस, प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ तथा विशिष्ट अतिथि श्री विनय कुमार वर्मा ‘डिंपल ‘ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज तथा अमरेश कुमार रावत क्षेत्रीय विधायक मुख्य रूप से थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एम0के0 शुक्ला मंडलीय दुग्धशाला विकास अधिकारी लखनऊ मंडल लखनऊ थे।
ज्ञातव्य है की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित लखनऊ दुग्ध संघ देश का सर्वप्रथम दुग्ध संघ है इसकी स्थापना 23 मार्च 1938 को परम आदरणीय पंडित गोपाल लाल पांड्या जी संस्थापक व स्वर्गीय कुंवर रणजीत सिंह सह संस्थापक द्वारा की गई थी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ मोहन स्वरूप महाप्रबंधक लखनऊ दुग्ध संघ ने मुख्य अतिथि से यह अनुरोध किया कि इस प्लांट में फ्लेवर्ड मिल्क व लस्सी का निर्माण नहीं हो पा रहा है जबकि पुरानी दुग्धशाला में इसका निर्माण होता था। और यह दोनों दुग्ध उत्पाद बहुत ही लोकप्रिय हैं अतः इसकी व्यवस्था हेतु सहयोग मांगा साथ ही सूर्य सोलर प्लांट की आवश्यकता पर भी बल दिया। मुख्य अतिथि श्री कुणाल सिल्कू महोदय द्वारा शासन से आवश्यक सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा ब्लाक प्रमुख तथा क्षेत्रीय विधायक द्वारा पराग दुग्ध विक्रेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री शिव प्रताप सिंह द्वारा किया गया तथा बड़ी संख्या में दुग्ध विक्रेता अधिकारी कर्मचारी तथा संपूर्ण संचालक मंडल के सदस्य आदि उपस्थित थे।
