85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा : बदायूँ

By | March 13, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट, समाचार भारती )

बदायूँ: अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार जनपद के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने के लिए निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर सकते हैं। फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिवसों के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा और भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। उक्त फार्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ के होम पेज पर मेनू के अन्तर्गत कैंडिडेट नॉमिनेशन एण्ड अदर फामर्स के लिंक पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा करा सकतें हैं। यह सुविधा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो कि शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ होते हैं। यह सुविधा उन्हें घर बैठे ही अपना मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करती है।

अधिक जानकारी के लिए:

  • आप अपने सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बी0एल0ओ0 से संपर्क कर सकते हैं।
  • आप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर भी जा सकते हैं।

यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि 85 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाता इस सुविधा के बारे में जानते हैं और इसका लाभ उठाते हैं।