
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि
8 मार्च को लखनऊ राष्ट्रीय प्रबंध कार्य कारणी बैठक मे आगामी राष्ट्रीय प्रबंध कार्य कारणी कार्यक्रम तिथि खुले निर्वाचन की होगी घोषणा साथ ही 9 मार्च को
बलिया रसडा मे पूर्वाचंल क्षत्रिय महाकुंभ समागम मे हमारी एकता दिखाई देगी 23 मार्च को
लालगंज वैशाली बिहार मे शौर्य शक्ति स्वाभिमान महासम्मेलन
हमारा प्रयास खाडी से पहाडी एकता है क्षत्रियों
यदि भविष्य में “क्षत्रियों” को
अस्तित्व बचाना चाहते हो, तो साधारण नहीं, कट्टर क्षत्रिय बनो और इतिहास को जानो,
पढ़ो यही वक्त की मांग है!
रक्त शरीर मे वही है हमने
मुंह पर मास्क लगाने की पीड़ा से सब बहुत कुछ अपमान सहा है
जिसकी सजा हम भुगत चुके हैं,
याद रखना मुंह पर ताला लगाया तो पीड़ा हमारी अब आने वाली पीढ़ियां भुगतेगी
मिशन क्षत्रिय एकता से जुडिए जोडिए
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा