ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ मेट्रो का काम इस वक़त ज़ोरो पर हो रहा है, ऐसे में निर्माणाधीन कार्य मे लगी सरिया चोरी कर भाग रहे चोरों को यूपी डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने दौड़ा के पकड़ लिया, और उनके पास से वो डाला भी पकड़ लिया जिसमे चोरी की सरिया रखी हुई थी।
बता दें, डाले में चोरी की सरिया लदे होने की सूचना मिली थी,सूचना मिलते ही डायल 100 की पीआरवी 0492 पर तैनात कमांडर अभिषेक प्रताप सिंह और चालक प्रबल प्रताप ने एक किलोमीटर तक चोरों को दौड़ाया,वही पुलिस को आता देख डाला छोड़ भागने के प्रयास में दबोचे गए।
