73वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया

By | January 27, 2022

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 73वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधानभवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल जी का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधांे, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व ले0 कर्नल सिद्दाना मनौली ने किया। परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्म, इन्फेंट्री कॉम्बेट व्हीक्ल बी0एम0पी0-2 सारथ, 105 एम0एम0 लाइट फील्ड गन, 157 हल्की वायु रक्षा दल की 23 एम0एम0 जेड0बी0 गन, इगला 1 एम0 मिसाइल सिस्टम, एकीकृत संचार वाहन, 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी तथा हवा में तिरंगे गुब्बारे भी छोडे़ गये।

गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की झांकियां प्रस्तुत की गईं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा ‘चुनाव को समावेशी सुगम और सहभागी बनाना’, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सेन्ट जोसेफ कॉलेज, राजाजीपुरम द्वारा ‘रक्षा सम्पदा की ओर बढ़ते कदम, खुशहाल प्रदेश समृद्ध देश’, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा ‘मिशन शक्ति अभियान’, लखनऊ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा ‘शिक्षित भारत, सशक्त भारत और नई शिक्षा नीति’, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘नित नए प्रयास, आपदा में भी रचे इतिहास’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘बागवानी की है

सकंल्पना आत्मनिर्भर हो प्रदेश अपना’, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा ‘भारतीय संस्कृति एवं संस्कृत’, अमीनाबाद इन्टर कॉलेज द्वारा ‘स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव’, लखनऊ पब्लिक स्कूल द्वारा ‘खेलेगा भारत खिलेगा भारत’, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा ‘उपभोक्ता देवो भव’, वन विभाग द्वारा लखनऊ प्राणी उद्यान का ‘शताब्दी वर्ष एवं वृक्ष संरक्षण’, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा ‘नमामि गंगे’, इरम एजुकेशन सोसाइटी, लखनऊ द्वारा ‘सरजमीने अवध की खास है शान, अनेकता में एकता है

इसकी पहचान’, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘उत्तर प्रदेश के विकास एवं सांस्कृतिक गौरव की आत्मा: काशी’, पर्यटन विभाग द्वारा ‘उत्तर प्रदेश नहीं देखा तो इण्डिया नहीं देखा’, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रपुरुषों की स्मृति में निर्मित स्मारक/पार्क तथा कृषि विभाग द्वारा ‘गौ आधारित प्राकृतिक खेती’ की झांकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासन, सेना, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।