लखनऊ से वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट पंकज जोशी की रिपोर्ट
आरक्षण पीड़ित OBC तथा SC वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया घेराव..
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का किया घेराव….
हजारों की संख्या में OBC तथा SC वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के डॉलीगंज स्थित आवास का किया घेराव….
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में माना है 5844 सीटों का आरक्षण घोटाला…
आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा है कि रिपोर्ट में OBC वर्ग को नहीं मिला 21% आरक्षण तथा OBC की कोटे की 18598 सीट में से मिली है OBC वर्ग को मात्र 2637 सीट….
29 अप्रैल को जारी आरक्षण घोटाले की अंतरिम रिपोर्ट पर सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को 65 दिन बाद भी नहीं दिया है कोई जवाब….
भर्ती में OBC वर्ग को 27% तथा SC वर्ग को 21% आरक्षण ना दिए जाने से नाराज हैं अभ्यर्थी….
अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग.-
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को लागू की जाए तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में जितने भी अभ्यर्थियों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है उन सभी अभ्यर्थियों को समायोजित किया जाए तथा लखनऊ हाई कोर्ट में जितने भी याची है उन सभी को समायोजित किया जाए….
