ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
लखनऊ- राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति के आगमन पर राजधानी पुलिस मुस्तैद हो गई है। SSP कलानिधि नैथानी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नाका पुलिस ने चारबाग़ बस अड्डा व चारबाग़ मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग अभियान चलाया, पुलिस ने इलाके के चप्पे चप्पे पर नज़र रखनी शुरू कर दी है ।इसी कड़ी में इंस्पेक्टर वजीरगंज पंकज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बम निरोधक दस्ते के साथ कैसरबाग बस अड्डे पर चेकिंग की, चेकिंगके दौरान भारी पुलिस बल को देख कर बस अड्डे पर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
आप को बता दे, 10 तारीख को राजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में होने वाले एक जनपद एक उत्पाद समिट जिसमे भारत के महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद प्रतिभागिता करेगे, कार्यक्रम स्थल की सभी तैयारियां लगभग समाप्ति पर है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया की रात में ही बची हुई सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए.. और कल आयोजन के समय कोई अव्यवस्था उतपन्न न होने पाये।

