41वां श्री श्याम निशानोत्सव: लखनऊ में होगा भव्य आयोजन।

By | March 7, 2024

रिपोर्ट- पंकज जोशी
लखनऊ.  श्री श्याम ज्योत मंडल के तत्वावधान में तीन दिवसीय 41वां श्री श्याम निशानोत्सव का आयोजन ऐशबाग के तिलक नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क, लखनऊ में किया जाएगा शहनाई साथर की भजन संध्या को सुशोभित करने के लिए 8 मार्च को कोलकाता के संजय शर्मा, नई दिल्ली के शीतल पाण्डेय और 9 मार्च को फतेहाबाद की परविंदर पलक कानपुर से कुमार मुकेश ग्रुप, मास्टर तरंग बाबा श्याम के भजनी से भक्तों को समोहित करेंगे। इस बार विशेष आर्केषण केंद्र उज्जैन एवं महाराष्ट्र के नृत्य संगीत ग्रुप द्वारा रंगारंग नृत्य का मंवन किया जाएगा। 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती एवं 9 मार्च शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम आधारित नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।इस बात की जानकारी प्रेसवार्ता में नडल समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल और मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने संयुक्त रूप से दी। इसके अलावा संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सुरेश कंछल ने बताया कि इस बार 50 फिट ऊंचा और 80 फिट चौड़े भव्य राजमहल में बाबा श्याम विराजमान होगे।