
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 35वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड आयोजित 31वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में पूर्वी उत्तर प्रदेश का दबदबा कायम रहा. प्रतियोगिता में पूर्वी यूपी पहले, दक्षिण क्षेत्र दूसरे और पश्चिम क्षेत्र तीसरे नंबर पर रहा. आपको बता दें कि पूर्वी यूपी का दबदबा प्रतियोगिता में पहले दिन से ही देखने को मिला जो अंतिम दिन तक कायम रहा. पूर्वी यूपी ने 38 गोल्ड 26 सिल्वर और 13 ब्रांज मेडल सहित कुल 77 पदक जीतकर प्रतियोगिता में पहले नंबर पर रहा. दूसरे नंबर पर दक्षिण क्षेत्र रहा. दक्षिण क्षेत्र ने 16 गोल्ड, 15 सिल्वर और 10 ब्रांज मेडल के साथ कुल 41 पदकों पर कब्जा जमाया. पश्चिम क्षेत्र 6 गोल्ड, 13 सिल्वर और 10 ब्रांज मेडल सहित कुल 29 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा.
वेस्ट यूपी 10 गोल्ड 7 सिल्वर और 16 ब्रांज मेडल पर कब्जा कर चौथे स्थान पर रहा. पांचवे नंबर पर मध्य क्षेत्र रहा. जिसने 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 7 ब्रांज मेडल जीते. बिहार क्षेत्र ने 3 गोल्ड, 8 ब्रांज और 14 ब्रांज मेडल जीते. दक्षिण मध्य 5 गोल्ड, 4 सिल्वर, 11 ब्रांज, राजस्थान क्षेत्र 3 गोल्ड, 6 सिल्वर, 8 ब्रांज, पूर्वोत्तर 3 गोल्ड 1 सिल्वर,5 ब्रांज और उत्तर क्षेत्र 1 गोल्ड 2 सिल्वर एवं 2 कांस्य पदक पर कब्जा किया . प्रतियोगिता में पूर्व क्षेत्र सबसे निचले पायदान पर रहा. उसे केवल 1 सिल्वर और एक ब्रांज मेडल मिला. ईस्ट यूपी को 302,पॉइंट मिले जबकि अंतिम पायदान पर स्थित पूर्व क्षेत्र को केवल 4 पॉइंट मिले