
*प. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कंचौसी में की जनसभा*
ब्यूरो चीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
कानपुर देहात के कंचौसी में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अपनी माता कनक रानी की पुण्यतिथि के मौके पर 25 बुजुर्गों को उनके लाने और सुरक्षित यथा स्थान पहुंचने के लिए वोलेंटियर्स को भी लगाया गया जिसके साथ सभी आए बुजुर्गो को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई बड़े दिग्गज नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सपने देखने का अधिकार सभी को है। लेकिन जनता हमारे साथ है। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी परचम लहराने जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 403 सीटे जीत रही थी। इसी तरह से लोकसभा चुनाव 2023 में भी 80 पर 80 सीटे समाजवादी पार्टी जीतने का दावा कर रही है। सपने देखने का अधिकार सभी दलों को है। समाजवादी पार्टी भी आराम से सपने देखे क्योंकि बीजेपी के साथ जनता का आशीर्वाद है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा की सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कम कर रही है जबकि पिछली सपा और बसपा की सरकारों में लूट-खसोट होती थी प्रदेश में अपराधियों को उनके किए की सजा मिल रही है बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है जबकि सपा की सरकार में सिर्फ उनके समर्थकों को ही योजनाओं का लाभ मिलता था, समाज कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री असीम अरुण ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि प्रत्येक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तब पहुंचे।