
22 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह राज्यथान उदयपुर मे स्व महाराजा महेन्द्र सिह मेबाड पूर्व अध्यक्ष परिवार से मिले
जौनपुर 18 नवंबर 2024
खास रिपोर्ट समाचार भारतीय
देवरिया मे क्षत्रियों के उत्पीड़न की घटनाएँ चिंताजनक .राघवेन्द्र सिह राजू
देवरिया घटनाओं की काइम ब्रांच य सीबीएस से जांच हो कोई दोषी बचना नही चाहिए
गोरखपुर व देवरिया के क्षत्रियों से वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री की वार्ता कार्यवाही न होने पर अनशन होगा .सुखवीर सिह भदौरिया
कल से ग्वालियर मध्यप्रदेश मे वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू का प्रवास
22 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह राज्यथान उदयपुर मे स्व महाराजा महेन्द्र सिह मेबाड पूर्व अध्यक्ष परिवार से मिलेगे
1 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी 2 दिसंबर को रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी 8 दिसंबर को जसपुरा बांदा मे बुंदेलखण्ड क्षत्रिय सम्मेलन व 22 दिसंबर को लखनऊ प्रेस क्लब मे अबध प्रदेश कार्यकारिणी बैठक
जौनपुर पूर्वांचल प्रवास पर राघवेन्द्र सिह राजू का ताबडतोड कार्यक्रम रहा होटल पैराडाइज़ बैंकट हाल मे संगठन परिवार के लोगों के बीच देवरिया मे क्षत्रियों पर लगातार हमलो पर उन्होंने कहा कि सभी क्षत्रिय संगठनो को मिलकर सामूहिक संघर्ष करना पडेगा घटना की सीबीआई जांच हो य मा मुख्यमंत्री काइम ब्रांच को जिम्मेदारी दे दोषियों को संरक्षण देने वालो को बेनकाब किया जाय तीन तीन क्षत्रियों की हत्या से समाज मे जबरदस्त आक्रोश है
घटना की कडी निंदा कर राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा हमारा संगठन वहाँ बहुत मजबूत है
जौनपुर मे राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिह भदौरिया के समधी मनोज सिह के पुत्र के रिंग सेरेमनी मे उपस्थित आजमगढ़ व जौनपुर के क्षत्रियों को उन्होंने कहा की हमे आपसी मनभेद हटाकर एकता लानी चाहिए इस अवसर पर सुखवीर सिह भदौरिया ने कहा कि कल से वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री ग्वालियर मध्यप्रदेश प्रवास पर है देवरिया मे प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय नेताओं से वार्ता हुआ है जल्द सुखवीर ने कहा कि वह देवरिया जा सकते आगामी कार्यक्रमो पर भी भदौरिया ने जानकारी देकर समाज से सहयोगियों की अपील किया .
समाचार भारतीय जौनपुर