22 दिसंबर को लखनऊ मे अवध प्रदेश की कार्यकारिणी कमेटी बैठक

By | November 18, 2024

22 दिसंबर को लखनऊ मे अवध प्रदेश की कार्यकारिणी कमेटी बैठक

 

 

 

लखनऊ 16 नवंबर 2024
1 दिसंबर को नई दिल्ली राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश भवन चाणक्यपुरी नई दिल्ली मे
आज मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह नई दिल्ली मे
संगठित रहना जरूरी संगठन कितने भी बन जाए .राघवेन्द्र सिह राजू
हम आपस मे ही मर्यादाओं का पालन नही कर सकते तो समाज को क्या संदेश देगे
संगठन का नेतृत्व करने वाला कौन क्या उसका चरित्र सोशल मीडिया पर हर रोज नया संगठन बनता बिगडता .
22 दिसंबर को लखनऊ मे अवध प्रदेश की कार्यकारिणी कमेटी बैठक प्रेस क्लब सभागार हजरतगंज मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह उपस्थित रहेगे
लखनऊ 16 नवंबर 2024
लखनऊ स्थित कार्यालय पर आज पदाधिकारियों एवम बिभिन्न जनपदो से आए क्षत्रपो से राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि जो सम्मान आपको संगठन से मिलता वह आप अपना मान लेते समाज सर्वोपरि था रहेगा संगठन कितने भी बन जाय रोज बनते खुलते पर नेतृत्व करने वाला कौन क्या उनकी जन्मकुंडली जरूर देखना चाहिए ज्यादातर बेरोजगारी के चलते संगठन से निकलकर समाज को गुमराह कर पदलोलुप लोगो को तोडते इनका चाल चरित्र क्या समाज जानते सोशल मीडिया पर हजारो संगठन सिर्फ रील बनाने अपनी वाह वाही हम ही श्रेष्ठ है मैने लगभग 40 सालो मे देखा कि हमसे सिर्फ हम लड रहे क्यो .सच्चाई की राह पर हम क्यो चल नही सकते क्यो नही मानते हमारी कमजोरिया क्या विगत तीन दिनो मे संगठन महामंत्री ने कहा संस्कार शिविर कार्यशालाओं का आयोजन हो युवा वीरांगना संगठन हर जिलो मे सक्रियता से दिखाया देना चाहिए आगामी संगठन निर्वाचित प्रणाली से संगठन बने तमाम उद्देश्य मेरा है खाडी से पहाडी तक समाज को एकता की सूत्र मे बांधने का प्रयास जारी रहेगा इतिहास गवाह है अन्याय के विरूद्ध संगठित होकर आवाज उठाने में जितनी देर लगाओगे बलिदान भी उतने ही अधिक देने होंगे । आज नहीं तो कल आपकी चुप्पी आपका ही सर्वनाश करेगी अधर्म के बढ़ते साये में अपना मुंह खोलेगा कौन..
यदि क्षत्रियों अब भी चुप रहें तो आखिर फिर बोलेगा कौन वार्ता के दौरान
सुखवीर सिह भदौरिया राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजी भुवनेश्वर सिह अमरेन्द्र प्रताप सिह परमार अवध प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पुलिस अधिकारी वीरपाल सिह भदौरिया वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवम प्रदेश महामंत्री आलोक सिह सुरेन्द्र विक्रम सिह राना प्रताप सिह प्रताप सिह चौहान वैरिस्टर दिग्गविजय सिह महिला प्रदेश अध्यक्ष शिखा सिह केपी सिह ने भी अपने चिचार प्रस्तुत कर 22 दिसंबर को प्रतिभाअो का सम्मान करने का निर्णय लिया .
मनीष गुप्ता
समाचार भारतीय लखनऊ