203 रन की विशाल जीत के साथ कोहली ने कहा कुछ ऐसा, की जीत लिया भारतियों का दिल…

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

टीम इंडिया ने ट्रेंटब्रिज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को रनों के लिहाज से इंग्लैंड की धरती पर 32 साल बाद सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ मिली 203 रन की विशाल जीत को टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने कहा, ‘यह जीत हम केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करते हैं। हम अपनी और टीम इंडिया की तरफ से इतना छोटा योगदान दे सकते हैं।’ इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज का अंतर 1-2 कर दिया है।

पिछले 5 टेस्ट में हमारा प्रदर्शन सिर्फ लॉर्ड्स टेस्ट में खराब रहा था।’टीम इंडिया की विशाल जीत से खुश कप्तान कोहली ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों और फील्डरों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमारा इस मैच में पलड़ा भारी रहा क्योंकि हमने रन बनाए और फिर विकेट चटकाए। अश्विन ने अपनी चोट के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को मैच का नतीजा निकालने का मौका दिया। स्लिप्स में फील्डरों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Leave a Reply