देश विरोधी कंटेंट वाले 20 पाकिस्तानी वेबसाइट-यूट्यूब चैनल होंगे बंद

By | January 20, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

केंद्र सरकार यूट्यूब चैनलों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. भारत विरोधी कंटेंट चलाने वाली यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट्स को जल्द ही बंद किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा भारत विरोधी ऐसे 20 खातों की पहचान की गई है, जो भारत विरोधी सामग्री चलाने वाली वेबसाइटों, YouTube  कंटेंट चलाने वाले वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा , पड़ोसी देश पाकिस्तान से चलाए जा रहे हैं. ऐसे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स को बंद कर दिया जाएगा. सरकार ने इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए आईटी एक्ट में शामिल की गईं गाइडलाइंस के आधार पर इन पर बैन लगाया गया था.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए यूट्यूब को लिखित रूप में आदेश जारी किया था. इन वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले साल ही केंद्र सरकार ने 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को बैन कर दिया था.