
ब्यूरो रिपोर्ट;
18 फरवरी को ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर तूफान के बीच एअर इंडिया के 2 विमानों को सुरक्षित लैंड करवा के एअर इंडिया के 2 पायलट्स तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. ये पायलट हैं- कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव जिन्होंनेथा. रिपोर्ट के मुताबिक, अंचित भारद्वाज हैदराबाद से टेकऑफ करने वाली AI-147 फ्लाइट को उड़ा रहे थे, जबकि आदित्य राव गोवा से टेकऑफ करने वाली फ्लाइट AI-145 के पायलट थे. दोनों की तारीफ करते हुए एअर इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि हमारे कुशल पायलट्स ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय अपने विमानों की लैंडिंग कराई जब कई दूसरी एयरलाइंस ऐसा नहीं कर सकीं.
हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय तूफान यूनिस की वजह से तेज हवाएं चल रही थीं. लेकिन एअर इंडिया के दोनों पायलट्स ने अपने विमानों को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया. दोनों फ्लाइट्स की लैंडिंग को बिग जेट टीवी नाम के यूट्यूब चैनल ने लाइव स्ट्रीम किया था. यूनिस तूफान की वजह से ब्रिटेन में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट पर कई विमानों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया था. वहीं बेल्जियम और आयरलैंड में भी तूफान की वजह से फ्लाइट्स को रद्द कर किया गया था.