1 ही थाना क्षेत्र में 2 शख्श की मौत।
BBD थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग सड़क हादसे में मौत।
अयोध्या हाइवे पर अनौरा गाव मोड़ के पास बाराबंकी निवासी 60 वर्षीय राम प्रसाद यादव की मौत।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकल सवार बुज़ुर्ग की मौत।
दूसरा हादसा किसान पथ पर देर रात हुआ।
गोमतीनगर निवासी सुदीप उर्फ पिलाना की हादसे में मौत।
स्कूटी पर जा रहे साथी ने टक्कर मारने वाली कार के खिलाफ दर्ज कराया केस।
UP 32 LY 3003 के खिलाफ BBD थाने में केस हुआ दर्ज।
कुछ ही घंटों में देर रात सड़क हादसे में 2 मौत।
BBD थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी।।
