पहली अक्टूबर को होगा घरेलू गैस की नई कीमतों का निर्धारण, दाम 60 फीसद तक बढ़ने की संभावना : ONGC

By | June 27, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती:

 

नई दिल्ली,
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुख है। इसका असर जल्द ही घरेलू खनन क्षेत्रों से उत्पादित गैस पर भी दिखाई देगा। सरकार की तरफ से इस वर्ष पहली अक्टूबर को घरेलू गैस की नई कीमतों का निर्धारण होगा।
तेल-गैस खनन क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने कहा कि इस बार इनकी कीमत में 60 फीसद की वृद्धि लगभग तय है। ओएनजीसी के सीएमडी सुभाष कुमार ने कंपनी के सालाना वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी-मार्च, 2021 में ओएनजीसी ने 58.05 डॉलर प्रति बैरल की दर से क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की बिक्री की है।
जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बिक्री दर 49.01 डॉलर प्रति बैरल रही थी। पिछले वित्त वर्ष के शुरुआती छह महीनों में क्रूड व गैस की कीमतों में कमी होने से कंपनी के राजस्व पर असर पड़ा था। लेकिन अब कीमतें भी बढ़ रही हैं और सरकार ने ग्राहकों को दी जाने वाली सब्सिडी भी समाप्त कर दी है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply