विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्था ने बच्चों से कराया पौधरोपण

By | June 6, 2021

अयोध्या से ब्यूरो चीफ कुमार मुकेश भारतीय की रिपोर्ट

विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्था ने बच्चों से कराया पौधरोपण

अयोध्या, मां शांति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी संरक्षक बसंत राम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बेनीगंज में बच्चों से पौधरोपण करा के बच्चों में खुशी की लहर दिखाई दी कुछ बच्चों ने बताया मै इसमें रोज पानी डालकर बड़ा करूंगा कुछ बच्चों ने कहा पेड़ बड़ा हो जाएगा इसके नीचे खेलूंगा इस तरह से बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति अनेक भावनाएं प्रकट हुई संरक्षक बसंत राम ने कहा शहर में वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है कोरोना महामारी में ऑक्सीजन कमी होने के कारण सभी ने अपनों का खोने का दर्द है हर व्यक्ति को अपने लिए एक वृक्ष लगाकर उसको जीवित रखना चाहिए जीवन की उपलब्धि समझे कड़ी धूप जलते पाव पेड़ होते तो मिलती छाव और संस्था अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी ने बताया कि सेवा भाव बच्चों में जागृत करना चाहिए जिससे बच्चों में सामाजिक भाव के प्रति जागरूक हो सके वृक्ष हम सबके जीवन का एक अंग है हम सबको वृक्ष लगाना चाहिए और सुरक्षित रखना चाहिए इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव पत्रकार, इंद्रजीत, अमित चौहान, आरती देवी ,अनीता देवी, प्रांजली चौधरी, नैना चौहान, आराध्या, देवांश, सूरज चौधरी रहे

Category: Uncategorized

Leave a Reply